होलीमें रंगों के साथ खेलनेका मज़ा सबको आता है :पर सावधान !! यह होलीके रंग दो पलका मजा देते है लेकिन उसका पूरी जिंदगीको बर्बाद करनेवाला घातक असर छोड़ जाते है।
कृत्रिम (synthetic) होली के रंग |
सबसे पहले में आप सभी 1science के पाठको को होली की हार्दिक सुभकानाये , आप सभी को होली के रंगों के साथ खेलना बहुत ही पसंद होगा लेकिन सावधान !! यह होली के रंग में हानिकारक केमिकल होते है ,जो आपके शरीर को स्थाई या अस्थाई रूप से हानि पहोंचा सकते।
औद्योगिक रंगों को मोटे तौर पर होली रंगोके रूप में उपयोग किया जाता है , क्योकि यह सस्ता है। हालाँकि वे मानव स्वास्थय पर बहुत महेंगी असर छोड़ जाते है यानिके उन रंगों की बजह से बहुत ही खतरनाक असर स्वास्थ्य पर होते है जो उन रंगों की कीमत से तो 1000 गुना ज्यादा कीमती है।
त्वचाकी एलर्जीस (SKIN ALLERGIES) |
त्वचाकी एलर्जीस (SKIN ALLERGIES) |
एक बात जानकर आपको बहुत ही हैरानी होगी लेकिन यह सच है की इन रसायनों को मानवीय उपयोग के लिए कभी विकसित ही नहि किया गया था , जिसमें होलीके रंग शामिल है। इन कृत्रिम (synthetic) होली के रंगों में सस्ते विषक(toxic) पदार्थ होते है , जिनमें मानव स्वास्थ्य को एसिड ,क्षार,कांच के टुकड़े आदि प्रभावित करते है। प्रतिकूल स्वास्थ्य के प्रभावो में देखे तो बालों और त्वचा की समस्याएं , जलन , खुजली ,चकते , अलर्जीस (allergies) , नेत्र संक्रमण , बालो का खुरदुरापन आदि जैसी समस्याओ का समावेश किया जाता है।
होलीके रंग आमतौर पर तीन रूपो में उपलब्ध है - पेस्ट (pastes) , सूखे रंग (dry) और गीले रंग..........
पेस्ट (pastes) : -
चमकदार चांदी या काले या सफेद रंग जोकि चिकनी मिट्टी जैसे पेस्ट के रूप पाए जाते है वह बहुत ही विषैले होते है।
निचे कुछ रसायन और मानव स्वास्थ्य पर उनके प्रभाव दिए गए है।
Colour Chemical Health Effects
BLACK Lead oxide मूत्रपिंड की विफलता (renal failure)
------------------------------------------------------------------------------------------------------
GREEN Copper sulphet आँखों की एलर्जी (eye allergy) , आंखोके आसपास सूजन और अस्थाई अंधत्व
------------------------------------------------------------------------------------------------------
SILVER Aluminium Bromide केन्सरकारक (carcinogenic)
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
BLUE Prussian Blue चर्मरोग (dermatitis)
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
RED Mercury sulphite बहुत ही विषैला और चमड़ी का कैन्सर (skin cancer)
सूखे रंग- गुलाल (gulal) : -
सूखे रंग- गुलाल (gulal) |
सूखे रंग में आमतौर पर एक " फिलर बेस (filler base)-भराव आधार " के साथ मिश्रित एक रंगक (colourant) होता है। रसायनिक रंगों में यह आमतौर पर जहरीले भारी धातुओ और एस्बेस्टस(asbestos) या सिलीका(silica) का घातक संयोजन(combination) होता है। भारी धातुओं को सिस्टमिक(प्रणालिका ) विषक्त (systemic toxins) कहा जाता है , शरीर के चयापचय कार्यो को बाधित(disrupt) करते हे , और शरीर के महत्वपूर्ण अंग जैसे किडनी , यकृत , और हड्डियो का निर्माण को भी बाधित करते है। एस्बेस्टस(asbestos) या सिलीका(silica) भी बेहद खतरनाक है।
निचे कुछ रसायन और मानव स्वास्थ्य पर उनके प्रभाव दिए गए है।
Chemical Health Effects
LEAD किसी चीज को सीखनेमें विकलांगता , बच्चो के लिए अत्यधिक विषैले ,
महत्वपूर्ण अंगो को प्रभावित करते है , अजात(UNBORN) बच्चो को प्रभावित करते है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
CHROMIUM साँसनली का अस्थमा (Bronchial ASTHMA), अलर्जीस (allergies)
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
CADMIUM एतए ईटा रोग (ITAI ITA DISEASE)-नाजुक हड्डिया हो जाना (FRAGILE BONES)
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
NICKEL चर्मरोग(DERMATITIS) , न्यूमोनिया(PNEUMONIA)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
COPPER आंख,त्वचा, श्वसनतंत्र , जिगर(LIVER) , गुर्दा(KIDNEY) इत्यादि को प्रभावित करता है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
MERCURY जिगर(LIVER) , गुर्दा(KIDNEY) , तंत्रिकातंत्र (NERVOUS SYSTEM)
,अजात बच्चे (UNBORN CHILDS) इत्यादि को प्रभावित करता है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
ZINC भुखार (FEVER)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
IRON त्वचा सूर्यप्रकाश में सम्वेदनशील हो जाती है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
SILICA त्वचा का सूखा हो जाना (SKIN DRIES)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
ASBESTOS केन्सरकारक (carcinogenic)
वॉटर कलर्स (WATER COLOURS) : -
वॉटर कलर्स (WATER COLOURS) : -
|
होली के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले एक आम और आसानी से उपलब्ध रंगीन पानी , एक भयानक जहरीला और खतरनाक रसायन है। GENTIAN VIOLET रंग त्वचा के रोग और आँखों की समस्याओ के लिए जिम्मेदार है।
कुदरती जडीबुट्टीया और फुल जिसमेंसे होली के लिए रंग बनाए जा सकते हे |
मेरा आप सब लोगो से एक निवेदन है की आप होली खेलते हो तो , आप हल्दी और उसके जैसी जडीबुट्टीओ का इस्तेमाल करके आप नैचरल होली खेल कर अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों का रक्षण कर सकते है। और तो और आपको शारीरिक फायदा भी हो सकता है। भगवान कृष्ण भी जब भी होली खेलते थे तब हल्दी और फूलो के अर्क का इस्तेमाल करतेथे क्योकि उस वक्त तो कृत्रिम (synthetic) रंगों का अस्तित्व ही नही था।
No comments:
Post a Comment