आज अल्बर्ट इन्स्टाइन का जन्मदिन है। आज यह पूरे आर्टिकल में आपको अल्बर्ट आइंस्टीन के बारे में कुछ दिलस्ब बाते बताऊंगा। 👀😉
अल्बर्ट आइंस्टीन (albert einstein) का जन्म 14 मार्च 1879, के दिन जर्मनी के व्रत्तबर्ग (wuttemberg) के उल्म (ulm) में हुआ था। यह 20 वि शताब्दी के सबसे प्रभावशाली विज्ञानियो मेसे एक माने जाते है।
अल्बर्ट आइंस्टीन (albert einstein) एक यहूदी परिवार में पलेबढ़े और बड़े हुए। उनके पिता हर्मन आइंस्टीन एक इंजीनियर और विक्रेता थे , जिन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक उपकरण का निर्माण करते थे और उन्होंने म्यूनिच में एक कंपनी की स्थापना भी की थी जिसका नाम एलेक्ट्रोटेक्नीशियन फेब्रिक जे.आइंस्टीन & सीएइ (elektrotechnische febric j. einstein & cie) था। अल्बर्ट आइंस्टीन (albert einstein) की माँ पूर्व पौलीन कोच थी और अल्बर्ट आइंस्टीन (albert einstein) को एक छोटी बहन भी थी उसका नाम माजा (maja) था , जो उनके जन्म के शायद दो साल के बाद पैदा हुइ थी।
अल्बर्ट आइंस्टीन (albert einstein) ने म्युनीच में लिटपोल्ड जिम्नेजियम में प्राथमिक शिक्षा ली थी। उनके बचपन में उनका उनके शिक्षको से काफी संघर्ष होता था क्यों की उनका स्कूल काफी कठोर शैक्षणिक शैली वाला था। लेकिन उनको बचपन से एक अच्छा शोख था वो था वायलिन बजानेका शोख। जो उनको पूरी उम्रभर रहा था।
अल्बर्ट आइंस्टीन (albert einstein) के जिंदगी के चमत्कारिक वर्षोमें अगर शामिल करना हो तो हम साल 1905 को शामिल करसकते है। क्योकि इसी साल में उनके द्वारा नालें देर फिजिक्स (annalen der physiks) नामक जर्नल में प्रकाशित किये गये चार पत्र , युग और पूरी शताब्दी के सबसे अच्छे भौतिक विज्ञान के जर्नल में शुमार हो गए थे और उनकी , वाह वाही पुरे विश्व में फैल गयी थी।
इन चार पत्रो मर उन्होंने फोटोइलेक्टिक प्रभाव , ब्रॉउनियन गति , सापेक्षता के विशेष सिद्धांत और ऊर्जा के सम्बन्धो पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित किया था।
No comments:
Post a Comment