शोधकर्ताओं ने पेट्रॉलियम उत्पाद से बने पदार्थ की जगह टमाटर के छिलके और अंडे के खोल से टायर निर्माण का नया तरीका विकसित किया गया है।
अमरीका में ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के शंशोधनकर्ता ने ऐसे खाद्य पदार्थ की खोज हे जो टायर के निर्माण में एक सदिसे अधिक समय से इस्तेमाल किये जा रहे पेट्रोलियम उत्पादों से बने पदार्थ की जगह ले सकता है। शोधकर्ता कैटरीना कोर्निश के अनुसार , नई तकनीक से रबर उत्पादों का निर्माण और अधिक टिकाउ होगा।
कोर्निश ने टायर के निर्माण के लिए पेट्रोलियम उत्पादों से बने पदार्थ , कार्बन ब्लैक की जगह टमाटर के छिलके और अंडेके खोलके इस्तमाल का नया तरीका विकसित किया है।
कार्बन ब्लैक |
उन्होंने कहा की - "टायर उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा हे और इसलिए हमे सिर्फ अधिक प्राक्रुतिक रबर की ही आवश्यकता नही होती बल्कि पेट्रोलियम के अधिक उत्पादों की भी जरूरत होती है। "
ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी ,अमरीका |
डॉ.कैटरीना कोर्निश |
No comments:
Post a Comment