सौर्य ऊर्जा के फायदे तो कई हे , पर उससे नुकसान भी होता है।
![]() |
सोलर पैनल |
ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी देश सूर्य ऊर्जा पर जोर दे रहे है। लेकिन एक बात जानने जैसी ये भी है की सौरी ऊर्जा अभी तक 100 % उपयोग में ली जा सके वैसा कोई तरीका नहि विकसित किया जा सका है , मतलब की अगर अपने सोलर पैनल डलवादी फिरभी आप निश्चिन्त रूप से बैठे नही रह सकते है , यह सोचके की अब बस लाइट का बिल बचेगा और बिजली मुफ्त में मिलती रहेगी। क्योकि जो सोलर पैनल होते है उन्हें थोड़े थोड़े वक्त पे बदलना पड़ता है और उसका खर्च भी अच्चा खासा आता है और उसके साथ लगी बैटरी जिसमे सौर्य ऊर्जा से बनी बिजली का संग्रह किया जाता हे उसे भी थोड़े थोड़े वक्त पे मेंटेनन्स की जरूरत रहती है।
![]() |
अमरीका के केलिफोर्निया राज्य में स्थित मोजावे रण या मरुस्थल में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लान्ट |
ये बात तो हुए सोलर पेनल्स की थी ,जिससे सौर्य ऊर्जा का रूपांतर विधुत ऊर्जा में होता है। लेकिन इन सोलर पैनलो से उत्तपन्न होने वाली गर्मीसे 1 साल में अमरिकामें तकरीबन 30 हजार पक्षियो की मोत होती है।
![]() |
अमरीका के केलिफोर्निया राज्य में स्थित मोजावे रण या मरुस्थल में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लान्ट |
तो अब हो यू रहा है की जबभी कभी इन आईनो परसे कोई पक्षी गुजरता है तो उन 3 लाख आइनोसे पैदा हुए गर्मीमे भून जाता है और उसकी मोत हो जाती है। तो इस बात को लेकर पक्षी प्रेमिओ में इसका काफी विरोध चल रहा है। अब उस प्लान्ट को बन्ध करने की नोबत आ गयी है।
------------------------------------------
No comments:
Post a Comment