अत्याधिक रक्तस्राव जठरांत्र और तंत्रिका सम्बंधित रोग और गंभीर चोट के दौरान एक जटिल खतरा है। जठरांत्र रक्तस्राव को बन्ध करने की एक पद्धति में धातु के कॉइल (COIL ) का उपयोग होता हे। यह ज्यादा समस्यारूप हे जिनका (ब्लड थीँनिंग) -पतला खून हे या खून जमता नहीं है। और मरीज के लिए भी रक्तस्राव आवर्तन खतरनाक साबित हो सकता है।
" हैड्रोजेल (HYDROGEL) " को इमेज में दिखाया गया है |
सामग्री विज्ञान (MATERIAL SCIENCE) और दवा (MADICINE ) में , ब्रिघम (BRIGHAM) के बायोइंजिनीर्स (BIOENGINEERS) महिला अस्पताल ने इंजेक्टीबल (INJECTABLE) बायोमैटेरिअल (BIOMATERIAL) को विकसित किया हे की जो खून की नलिका में उसके आकार को ढाल कर रक्तस्त्राव को रोक सकता हे , खुन को बहने से रोक के। और इसका विवरण " SCIENCE TRANSLATIONAL MEDICINE " में प्रकाशित किया गया है।
जठरांत्र रक्तस्राव पे हैड्रोजेल का इफ़ेक्ट दिखया गया हे इस इमेज मे |
और यह मटेरियल " हैड्रोजेल (HYDROGEL) " है। और वह '' SHEAR -THINNING BIOMATERIAL " - (STB) के नाम से भी जाना जाता हे। और यह ""टूथपेस्ट -दंतमंजन"" के जैसा होता है। यह जिलेटिन (GELATIN) और नैनोमटेरिअल्स (NANOMATERIALS) से बना है। चूहों और सुवरो पे किये गये परीक्षणो में शंशोधकोने दिखा दिया हे की इन्जेक्ट (INJECT) किया हुआ "SHEAR -THINNING BIOMATERIAL - STB" ब्लड प्रेसर का अच्छी तरह सामना करता हे , रक्तस्राव के दौरान। और तो और हैड्रोजेल ब्लड सेल्स (BLOOD CELLS) को रक्तस्राव को रोकने के लिये प्रोत्साहित करता हे , जहा इंजेक्शन दिया गया था वहाँपर।
No comments:
Post a Comment