फेसबुक (फेसबुक) हर रोज अपने 1. 86 मिलयन यूजर के लिए कोई न कोई नए अपडेट लाता रहता हे। फेसबुक की इन्ही सुविधा में लाइव स्ट्रीम , चेट ,फोन कॉल इत्यादि का समावेश किया जाता हे। आखिर में जो लाइव स्ट्रीम वाली अपडेट फेसबुक ने दी थी उससे एक कमनसीबी वाली बात सामने आई हे की ''आत्महत्या '' का भी लाइव स्ट्रीम लोग अब इसी प्लेटफार्म पर से करते है।
तो इसी को लेकर फेसबुक ने अपने अल्गोरिधम् में एसी दुखद घटनाओ को होने से पहले रोकने केलिए ''पैटर्न रेकॉग्नाइज़िंग अल्गोरिधम (pattern recognizing algorithm )'' को विकसित करने का काम किया हे। यह 'पैटर्न रेकॉग्नाइज़िंग अल्गोरिधम (pattern recognizing algorithm )'' ऐसी दुःखद घटनाओ के चिन्हों को पहलेसे ही जाँच लेगा जिससे ऐसी दुखद घटनाओ को रोका जा सके।
मार्क जुकरबर्ग को देखा जा सकता हे जो ARTIFICIAL INTELLIGENCE के बारे में समजा रहे है। |
जबकि यह प्रणाली पूरी दुनियाभर में चल रही हे , लेकिन फेसबुक मैसेन्जर के जरिये ऐसे संकट समय की हेल्पलाइन का विकल्प सिर्फ अमरीका में उपलब्ध है। फेसबुक के प्रोडक्ट मेनेजर ने bbc न्यूज़ से बात की थी की वे फेसबुक पर मित्रो के सम्बन्ध या किसी और जानकारी पे प्रभाव नहीं करेगा लेकिन अगर कोई फेसबुक के ग्रुप में मित्रो के बिच हो रहे आत्मधाती या एकदम आक्रामक व्यवहार को परखेगा और तुरंत ही प्रतिक्रिया करेगा।
अकेले US में हर 13 मिनट में 1 आत्महत्या होती हे। और यह देश का 10 वा सबसे बड़ा मृत्यु का कारण है। जबकि FACEBOOK अभीभी नया हे , यह देखने की बात हे की , SOCIAL मीडिया कंपनी अपने इस मुश्किल आंकड़ो को जोड़ के अपने यूजर्स की रक्षा करने केलिए समर्पित है।
No comments:
Post a Comment